बागेश्वर, नवम्बर 29 -- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के तत्वावधान में मुनस्यारी में आयेाजित अंतर महाविद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता खेली गई। इसमें बागेश्वर की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया और फाइनल मुकाबला जीता। यहां पहुंचने पर टीम का भव्य स्वागत किया गया। कोच नीरज पांडेय ने बताया कि बीडी पांडे कैंपस की टीम का फाइनल मुकाबला पिथौरागढ़ कैंपस के साथ हुआ। बागेश्वर की टीम ने दो-शून्य से मुकाबला जीता। टीम में कोमल खड़ाई, चांदनी, प्रिया, निककीता, गीता मेहता, लक्ष्मी, निकीता बिष्ट, चम्पा, नेहा, मीताली, दीया तमना शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...