कटिहार, नवम्बर 15 -- जनता ने जो समर्थन दिया है उसके लिए धन्यवाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार में एनडीए ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह खड़ा उतरेंगे। विकास की गति और तेज होगी। मतदाताओं ने विकास के नाम पर जाति-धर्म से उपर उठकर मतदान किया है। -तारकिशोर प्रसाद, विजयी भाजपा प्रत्याशी, कटिहार सदर राज्य के मतदाताओं ने सीएम नीतीश कुमार व पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है। महिला सशक्तीकरण को लेकर किए गए कार्यों को लेकर महिलाओं ने एनडीए क पक्ष में बंपर वोटिंग की है। विकास के आगे सभी तरह के जातीय समीकरण भी पूरी तरह फेल हो गए। जनता से जो वादा किया है उसे पूरा करेंगे। सभी मतदाताओं का आभार। -विजय सिंह, विजयी प्रत्याशी, जदयू बरारी जनता से किए गए वायदों को पूरा करने की हर संभव क...