जमुई, नवम्बर 18 -- अलीगंज । निज संवाददाता इंडिपेंडेंट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय चेस प्रतियोगिता का आयोजन विवेकानंद विद्यापीठ कॉन्सेप्ट स्कूल दरखा अलीगंज में किया गया। प्रतियोगिता में अलीगंज प्रखंड के विभिन्न निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संघ के जिलाध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिंह ने किया। उन्होंने बच्चों को चेस के मूल नियमों, रणनीतियों तथा इस खेल से एकाग्रता, मानसिक विकास और निर्णय क्षमता में होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों में अपार उत्साह, रुचि और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। आयोजन समिति ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों की तार्किक सोच, धैर्य और खेल भावना को सशक्त बनाते हैं। कार्यक्रम में...