बाराबंकी, अक्टूबर 3 -- बाराबंकी। जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 19वीं चौधरी आसिफ अली मेमोरियल स्टेट प्राइस मनी क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। आठ दिवसीय प्रतियोगिता चार अक्टूबर से शुरू हो रही है। इसमें विभिन्न जिलों की छह टीमें प्रतिभाग करेंगी। यह जानकारी शुक्रवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई। एसोसिएशन के सचिव डा. सीए जावेद ने बताया कि टूर्नामेंट 4 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें प्रदेश की छह नामी टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें बालाजी क्रिकेट एकेडमी बाराबंकी, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ, अवध स्काई क्रिकेट क्लब लखनऊ, क्रिकेट एसोसिएशन फैजाबाद, क्रिकेट एसोसिएशन सुल्तानपुर और क्रिकेट एसोसिएशन बहराइच शामिल हैं। टूर्नामेंट दो पूलों में खेला जाएगा। हर टीम को दो-द...