भागलपुर, नवम्बर 18 -- उर्दू प्राथमिक विद्यालय सलीमपुर में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करने के लिए बाल दिवस सह पीयर लीडर सम्मान समारोह आयोजित हुआ। पीयर लीडर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मो. अफ्फान, द्वितीय स्थान पर गुलशन खातून और तृतीय स्थान सफी आलम ने प्राप्त किया। वहीं खेल प्रतियोगिता में शाहिद, राउरा, आसिफा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को प्रधानाध्यापिका स्मिता और शिक्षिका नाहिद कौसर के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक व काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...