हापुड़, दिसम्बर 17 -- तोषनीवाल परिवार द्वारा संपन्न कराई गई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के संत विवेकानन्द पब्लिक स्कूल शिवनगर में विजेताओं की घोषणा की गई। जिसमें पिलखुवा भाजपा नगर अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी एवं जैन समाज के मंत्री विकास जैन द्वारा सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा आठ की वन्दना वर्मा, द्वितीय स्थान कक्षा सात की खुशी, तृतीय स्थान कक्षा आठ की अंजली, चतुर्थ वंशिका एवं पंचम स्थान तमन्ना ने प्राप्त किया। कक्षा सात की आंशिक तिवारी, भविष्या ने षष्ठम, मानसी ने सप्तम स्थान प्राप्त किया। मुकेश कुमार तोषनीवाल ने बच्चों को निरन्तर पढ़ने एवं आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मनीष माहेश्वरी द्वारा विवेकानन्द नाम के अनुरूप अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को निखारकर आगे बढ़ने के लिए सतत् मेहनत करते र...