सीतापुर, अक्टूबर 7 -- महमूदाबाद, संवाददाता। तीन व चार अक्तूबर को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में अयोजित हुई जनपदीय माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 में ओवर ऑल व बालिका वर्ग में चैम्पियन बनने पर किसान इण्टर कालेज सरैंया के खिलाड़ियों ने सोमवार को सरैंया बाजार में रैली निकाली। रैली में विजेता खिलाड़ी चैम्पियन ट्राफी लेकर चल रहे थे। यह रैली क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होती हुई कॉलेज परिसर में समाप्त हुई। लोगों ने जगह जगह रैली का स्वागत कर विजोताओं का उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...