नोएडा, अक्टूबर 2 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्तूबर को जिला खेल विभाग द्वारा पांच किलोमीटर पुरुष व तीन किलोमीटर महिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रदेश की उपनिदेशक खेल मुद्रिका पाठक ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रभारी खेल अधिकरी डॉ. परवेज अली ने बताया कि प्रतियोगिता में महिला व पुरुष वर्ग में 75 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में श्रीओम पहले, कार्तिक दूसरे और हेमद तीसरे स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग मे नेहा ने पहला, संगीता देवी ने दूसरा और श्रेया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा छह खिलाड़ियों लक्ष्मी, रिया,आयुष, करण, राजवंश, ईशान और ईश्वर क...