गुड़गांव, नवम्बर 30 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। रोल बॉल एसोसिएशन की ओर से रविवार को विभिन्न आयु वर्गों के विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड 33 की पार्षद सरिका भारद्वाज ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इसमें अंडर-9, 11, 14 और अंडर-17 आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल रहे। पार्षद ने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि सेक्टर-4 में रोल बॉल का एक समर्पित ग्राउंड जल्द ही विकसित कराया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएं मिल सकें। रोल बॉल एसोसिएशन के प्रधान गजराज नाहरवाल, कोच राजेंद्र, हरीशंकर, इरफान, नजाकत, रोहन, अतुल, राहुल और फैजान आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...