हल्द्वानी, मई 27 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। बीएलएम एकेडमी में आयोजित स्व. वेद प्रकाश गुप्ता स्मृति अंतर्विद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया। समारोह में प्रबंधक साकेत अग्रवाल, निदेशक सौम्या अग्रवाल, प्रधानाचार्य डॉ.गायत्री कंवर, उप-प्रधानाचार्य संगीता माथुर ने प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 140 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बालिका वर्ग में अंडर-19 में बीएलएम एकेडमी ने पहला व निमोनिक ने दूसरा स्थान पाया। अंडर-17 में बीएलएम एकेडमी विजेता और शैमफोर्ड स्कूल उपविजेता रहा। अंडर-14 में आर्यमान विक्रम बिड़ला स्कूल ने पहला और शैमफोर्ड ने दूसरा स्थान पाया। बालक वर्ग अंडर-14 में आर्यमान विक्रम बिड़ला स्कूल विजेता और गुरुकुल इंटरनेशनल ...