हाथरस, मई 13 -- फोटो कैप्शन- 47 विनायक इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद बच्चों के अभिभावक विजेताओं को दिये गये आकर्षक इनाम -विनायक स्कूल में मनाया गया मडर्स डे हाथरस। शहर के विनायक इंटरनेशनल स्कूल में मदर्स डे का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और भावनात्मक वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसे विद्यालय के प्राचार्य सुमित सक्सेना एवं एडमिनिस्ट्रेटर करीना सिंघल द्वारा किया गया। छोटे छोटे बच्चों द्वारा सभी का टीका लगाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम की मुख्य झलक वह भावनात्मक नृत्य प्रस्तुति रही, जो छात्रों ने अपनी माताओं के लिए समर्पित की - प्रस्तुति इतनी भावभीनी थी कि कई माताएं अपनी भावनाओं को रोक नहीं सकीं। माताओं के लिए 'म्यूजिकल चेयर', 'पजल सॉल्विंग', 'बैलून ब्लास्ट', और ' गैस दा सॉन्ग जैसे मनोरंजक खेल...