समस्तीपुर, मई 3 -- समस्तीपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्त्वावधान में शुक्रवार को समस्तीपुर कॉलेज में मेधा सम्मान समारोह प्रधानाचार्य डॉ. मीना प्रसाद की अध्यक्षता में हुआ। इसका नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. महेश कुमार चौधरी ने किया। समारोह में प्रधानाचार्य ने कहा कि आज के प्रतियोगी युग में हमें संघर्षों का सामना करना पड़ता है। हमें संघर्षों से भागना नहीं बल्कि पूरी क्षमता से उनका सामना करना चाहिए। इस अवसर पर रेड रिबन युवा महोत्सव-2023 के अन्तर्गत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के आठ विजेता प्रतिभागियों हेमा कुमारी, प्रीति कुमारी, निहारिका कुमारी, रौशन कुमार, सौरव कुमार सुमन , ब्रजेश कुमार , राजेश कुमार एवं शहजाद आलम को प्रधानाचार्य के द्वारा हिन्दी मासिक पत्रिका प्रतियोगिता दर्पण अंक ( नवम्बर, दिसम्बर , 2024 एवं जनवरी, फरवरी, 2025 ) द...