कोटद्वार, मई 26 -- राजकीय शिक्षक संघ की दुगड्डा इकाई के द्विवार्षिक अधिवेशन के दौरान शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी सहित ब्लॉक कार्यकारिणी के चुनाव भी संपन्न हुए जिसमें विजेंद्र तोमर को अध्यक्ष चुना गया। रविवार दोपहर को नगर नगर प्रेक्षागृह में आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आरंभ मेसी शैलेंद्र सिंह रावत ने किया। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों के भविष्य का निर्माता बताया। कहा कि वर्तमान में सरकारी विद्यालयों में छात्रों की घटती संख्या चिंता का विषय है, इसके लिए शिक्षकों को अपने स्तर से प्रयास करने होंगे। अभिभावकों और उनके पाल्यों को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश दिलाने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है। द्वितीय सत्र में ब्लॉक कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुए। चुनावों में विजेंद्र तोमर को अध्यक्ष, संजय शर्मा को उपाध्यक्ष, संजय रावत को ब्लॉक मंत्री, रीना...