सिमडेगा, दिसम्बर 25 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। क्रिसमस के मौके पर सामटोली चर्च के पल्ली पुरोहित सह विजी फा इग्नासियुस टे के नेतृत्व में सदर अस्पताल पहुंच मरीजों के बीच फल एवं मिठाइ का वितरण किया गया। मौके पर सभी मरीजों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की गई। साथ ही सभी लोगों को क्रिसमस पर्व की बधाई दी गई। मौके पर काथलिक युवा संघ के अध्यक्ष ब्रिसियुस, अनूप, मिजाइल,अंकित, अल्बर्ट, काथलिक सभापति राजन बा:, इसीदोर, महिला संघ की कथरीना, प्रभा होबो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...