गंगापार, नवम्बर 29 -- मोहम्मदपुर गांव में बिजली उपभोक्ताओं ने विजिलेंस टीम पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर रुपये वसूलने का प्रयास करने का गंभीर आरोप लगाया है। मऊआइमा के मोहम्मदपुर सराय अली के आधा दर्जन निवासियों ने अधिशासी अभियंता को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच की मांग की है। शिकायत को बिजली मंत्री एके शर्मा को एक्स पर टैग करते हुए ट्वीट भी किया गया है। शिकायतकर्ताओं मिनहाजुद्दीन, मोहम्मद सगीर, निसारूद्दीन और हिसामुद्दीन आदि का कहना है कि वे नियमित रूप से बिजली बिल जमा करते हैं, बावजूद इसके विजिलेंस टीम उनके घर पहुंची, वीडियो बनाया और रुपये की मांग की। आरोप है कि पैसा न देने पर टीम ने एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी। शिकायतकर्ताओं ने फोन पर 25 हजार रुपये की मांग किए जाने का उल्लेख करते हुए संबंधित मोबाइल नंबर भी शिकायती पत्र में दिया ह...