बुलंदशहर, जनवरी 1 -- खुर्जा की गोइंयका कंपाउंड निवासी उत्तम चौधरी ने बताया कि उनका भाई करन चौधरी का चयन विजय हजारे ट्राफी के लिए हुआ है। इससे पहले भी वह रणजी खेल चुके हैं और मीडियम पेशर गेंदबाज हैं। बुधवार को उन्होंने उत्तर-प्रदेश की टीम की तरफ से ट्राफी का पहला मैच खेला। जिसमें उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने सात ओवर में 14 रन देकर एक विकेट हासिल किया। साथ ही दो ओवर में एक भी रन नहीं दिया। मैच में प्रदेश की टीम ने आसाम की टीम को हराते हुए जीत हासिल की। उधर करन चौधरी के अच्छे प्रदर्शन से परिजनों सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। परिजनों का कहना है कि वह दिन दूर नहीं है। जिस दिन करन शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं दूसरी तरफ ढोरी मुहल्ला निवासी प्रशांत गोस्वामी ने कहा कि क...