फरीदाबाद, अप्रैल 13 -- फरीदाबाद। द्वितीय रावल कप के फाइनल मुकाबले में विजय यादव क्रिकेट अकादमी ने रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी के खिलाफ तीन विकेट से जीत दर्ज की। रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी ने 40 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए। आशीष गौतम ने03, केशव ने 53 और राहुल सैनी ने 44 रन बनाए। विजय यादव क्रिकेट अकादमी की ओर से आयुष ने पांच और यश यादव ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए विजय यादव क्रिकेट अकादमी ने 38.4 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाकर जीत हासिल की। रोहन देशवाल ने 45, संदीप परिहार व पीयूष गिरधर ने 39-39 रन बनाए। रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से पीयूष चिकारा ने तीन, विशाल चौधरी व मुकेश कुमार ने दो-दोविकेट लिए। आयुष सिंह को मैन ऑफ द मैच दिया गया। अनीष सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, यश यादव को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज...