नई दिल्ली, जून 9 -- विजय माल्या ये एक ऐसा नाम है, जो किसी न किसी वजह से अक्सर विवादों में रहा। फिर चाहे वो क्रिकेट को लेकर हो या फिर अभिनेत्रियों संग उनका नाम जुड़ने को लेकर। वो हमेशा ही खबरों में छाए रहते हैं। आरसीबी के आखिरकार आईपीएल जीतने के बाद, माल्या ने यूके से जश्न मनाया। इस बात को लेकर माल्या एक बार फिर से सुर्खियों में आए। इसी बीच उनके निजी जीवन से जुड़ी एक चौंकानेद वाली कहानी ने लोगों का फिर से ध्यान खींचा है। क्या आप जानते हैं विजय माल्या ने बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस का कन्यादान किया है। आइए जानते हैं कौन है वो एक्ट्रेस?महाराष्ट्रीयन रीति रिवाज से की शादी ये एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि समीरा रेड्डी हैं। समीरा ने की शादी में उनकी विशेष भूमिका। समीरा ने डीएनए के साथ 2014 के एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में एक चौंकाने वाली बात श...