रायबरेली, मई 14 -- सुलतानपुर। प्रॉपर्टी डीलर विजय नारायण सिंह हत्याकाण्ड में मंगलवार को एडीजे संतोष कुमार की कोर्ट में शूटर अजय सिंह सिलावट को रायबरेली जेल से लाकर कोर्ट में पेश किया गया। पीड़ित पक्ष के वकील अरविंद सिंह राजा ने बताया कि वादी सतीश नारायण सिंह से बचाव पक्ष ने आंशिक जिरह की। शहर के दरियापुर तिराहे पर एक साल सात अप्रैल की शाम हुए चर्चित हत्याकांड में शूटर अजय सिंह सिलावट के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...