जमशेदपुर, अक्टूबर 3 -- जमशेदपुर। बारिश के बीच श्री श्री सार्वजनिक रावण दहन समिति के द्वारा बागुनहातू फुटबॉल मैदान में विजय दशमी के अवसर पर रावण दहन किया गया। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले थे, जबकि विशिष्ट अतिथि केके बिल्डर के प्रबंध निदेशक विकास सिंह, एमएस इंजीनियरिंग के निदेशक मनीष सिंह और रत्नेश तिवारी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में बच्चों के विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सभी अतिथियों ने रावण का दहन किया और बच्चों को पुरस्कार वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में श्रीश्री सार्वजनिक रावण दहन समिति के संरक्षक अनुभव सिन्हा, अध्यक्ष शशि वीर राणा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र मास्टर और सुभाष परमानिक, सचिव लालटू डे, हरदीप, रवि सवैया, ...