सीतापुर, अक्टूबर 13 -- बिसवां, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा विजयादशमी उत्सव का आयोजन श्रीराम बस्ती के तहत एसजेडी इंटर कालेज में किया गया। इस मौके पर पथ संचलन भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एसजेडी स्कूल मैदान से हुई। जहां से स्वयं सेवक अनुशासित पंक्तियों में चलते हुए पहुंचे। पथ संचलन में सैकड़ों स्वयं सेवकों ने भाग लिया और कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा एवं समाज के प्रति समर्पण की भावना का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवसाधिका साधना बाजपेयी ने की। मुख्य अतिथि सह जिला प्रचारक विकल्प ने स्वयं सेवकों को मार्ग दर्शन देते हुए कहा कि राष्ट्र की सेवा ही सर्वोच्च कार्य है और अनुशासन, समर्पण तथा सामाजिक जिम्मेदारी के मार्ग पर चलते हुए ही राष्ट्र की प्रगति संभव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...