समस्तीपुर, नवम्बर 20 -- सरायरंजन। सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक विजय कुमार चौधरी ने नौवीं बार कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। श्री चौधरी ने सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार जीत हासिल की है। मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में बिहार के कैबिनेट मंत्री मंडल में जलसंसाधन विभाग, शिक्षा विभाग, वित्त वाणिज्य विभाग, संसदीय कार्य मंत्री आदि के रूप में मंत्री पद की सुशोभित किया है। सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से जीतने के बाद विधानसभा अध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं। उनके मंत्री बनने से क्षेत्र वासियों की उम्मीदें और बढ़ी हैं। इसके पूर्व वे कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं। इसके बाद जदयू में आकर मंत्री बनकर बिहार में काम किया है। इनके शपथ ग्रहण लेने से क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया है। बधाई देने वालों में महिला आयोग अ...