मुरादाबाद, नवम्बर 16 -- मुरादाबाद। स्टेशन रोड आर्य समाज मंदिर स्थित सभागार में रविवार को काशी शास्त्रार्थ एक सत्य की विजय गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में आर्यसमाजियों ने भाग लिया। इसके बाद साप्ताहिक यज्ञ व सत्संग आयोजित किया गया। गोष्ठी के प्रारंभ में पंडित वीरेंद्र आर्य ने राजेश नारंग -प्रभा नारंग की यज्ञमानी में वैदिक रीति से यज्ञ संपन्न कराया। यहां आर्य विद्वान वानप्रस्थी कपिल मुनि, डॉ़ अभय श्रोत्रिय, रमेश सिंह आर्य, ज्ञानेंद्र गांधी, आलोक कुमार, अरविन्द आर्यबंधु, निर्मल आर्य, राकेश कुमार, राजेश नारंग, दिनेश दीक्षित, सतीश मदान, अजबसिंह आर्य, रमाशंकर आर्य, जितेंद्र आर्य, ज्ञानप्रकाश भगत, अर्जुन सिंह, प्रफुल्ल आर्य, अमित आर्य,प्रज्ञाशु आर्य, यशपाल आर्य आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...