समस्तीपुर, जुलाई 12 -- समस्तीपुर। उपचनुाव का रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया गया। मतगणना स्थल पर इसको लेकर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही। सुबह नौ बजे से ही विजयी उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी गई। इसके बाद जश्न का दौर शुरू हो गया। विजयी उम्मीदवारों के समर्थक जमकर रंग व गुलाल उड़ाया। वहीं फूल मालाओं से सबको लाद दिया। ताजपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में पंचायत उप निर्वाचन मतगणना कार्य संपन्न हो गया। इसमें फतेहपुरबाला वार्ड 8 से वार्ड सदस्य पद पर रणवीर कुमार विजयी घोषित किये गए। उन्होंने अपने निकटतम उम्मीदवार महेश प्रसाद सिंह को 86 मतों से पराजित किया। मतगणना में रणवीर कुमार को 200 मत प्राप्त हुए वहीं निकटतम महेश प्रसाद सिंह को कुल 114 मत मिले। वहीं फतेहपुरबाला वार्ड दो में पंच पद पर अकल सिंह उर्फ आलोक सिंह (178) सोनेलाल ...