जौनपुर, अप्रैल 10 -- जौनपुर,संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ का गठन बुधवार को किया गया। वर्तमान अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में समस्त कर्मचारी साथियों के साथ बैठक आहूत की गयी, जिसमें सर्वप्रथम जिलामंत्री राजीव कुमार श्रीवास्तव ने विगत कार्यकाल के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, पूर्व मंत्री आशीष त्रिपाठी, पूर्व मंत्री यतेन्द्र कुमार यादव व अन्य सार्थियों ने वर्तमान कार्यकारणी का कार्यकाल सन्तोषजनक बताते हुए सर्वसम्मति से इसी कार्यकारणी को पुर्ननिर्वाचित किये जाने का प्रस्ताव रखा। सभी ने पुन: विजय प्रताप सिंह को अध्यक्ष, राजीव कुमार श्रीवास्तव को मंत्री, पवन कुमार मौर्य को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राकेश कुमार गौतम को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, मेंहदी रजा को संयुक्त मंत्री, प्रदीप कु...