कोटद्वार, अप्रैल 17 -- कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्व में चित्रकला परिषद के तत्वावधान में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य, प्रो. डी एस नेगी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं को अपनी कला को प्रदर्शित करने का एक उचित अवसर प्राप्त होता है। अतः ऐसी प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित की जानी चाहिए। प्रतियोगिता में शिखा गौड़ ने प्रथम, नेहा ने द्वितीय व बादल सिंह चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साक्षी बिष्ट, खुशी कुकरेती व कामिनी नैथानी को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता के संयोजक एवं विभाग प्रभारी डा. विनोद सिंह द्वारा भी सभी छात्राओं को भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं हेतु तैयार...