गोपालगंज, अगस्त 19 -- विजयीपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को बाजार करने गई 20 वर्षीया युवती लापता हो गई। इस संबंध में पीड़िता के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। परिजनों ने बताया कि शनिवार की दोपहर वह घर से कहकर निकली थी कि उसे जरूरी सामान खरीदना है। लेकिन, देर शाम तक वह घर नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो रविवार को पिता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...