गोपालगंज, मई 26 -- विजयीपुर l स्थानीय थाने की पुलिस ने अलग-अलग कांडों के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में ऐठी गांव का जयप्रकाश यादव, सरूपाई मुसहर टोली का गोरख मंडल और खापे मुसहर टोली का माथुर मंडल शामिल है। तीनों आरोपितों को सोमवार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ------ 90 बोतल शराब बरामद,तस्कर फरार विजयीपुर l स्थानीय थाने की पुलिस सुखलाल छापर गांव से रविवार की शाम में 90 बोतल देसी शराब बरामद की। लेकिन, तस्कर फरार होने में सफल रहा। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि दारोगा अजय कुमार ने उक्त मामले में सुखलाल छापर गांव निवासी शराब तस्कर जितेन्द्र नट पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...