गोपालगंज, जून 30 -- विजयीपुर l स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला की हरियाणा के सोनीपत में हृदय गति रुकने से मौत हो गई। सोमवार की सुबह उनका पैतृक निवास पर शव पहुंचा। शव पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतका विजयीपुर के मुन्ना पांडे की पत्नी पिंकी देवी थी। जो अपने पति के साथ ही सोनीपत में रहती थी। रविवार की सुबह खाना बना रही थी तो अचानक दर्द हुआ। आनन फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसके बाद उन्हें निजी वाहन से पैतृक निवास लाया गया ।जहां उनका दाह संस्कार किया गया। ------ 32 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार विजयीपुर l एक संवाददाता गश्ती पर निकली विजयीपुर पुलिस ने माड़र घाट तीन मुहानी के समीप से 32 बोतल देसी शराब के साथ एक तस्कर को रविवार की दोपहर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्ता...