पूर्णिया, अक्टूबर 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विजयादशमी पर मरंगा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रावण दहन किया और अधर्म पर धर्म एवं असत्य पर सत्य की विजय का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि विजयादशमी का असली संदेश यही है कि हम केवल प्रतीकात्मक रावण को न जलाएँ, बल्कि समाज को खोखला करने वाले भ्रष्टाचारी, माफिया और अपराधी जैसे असली रावणों के खिलाफ भी एकजुट होकर संघर्ष करें। हमें अपने भीतर के अहंकार, लालच और अन्याय जैसे रावणों का भी दहन करना होगा। सांसद ने पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के मधुबनी, कोरटबाडी शीतला मंदिर, कोर्ट स्टेशन, लाइन्स क्लब, रजनी चौक, दुर्गा बाडी, मधुबनी रिफ्यूजी कॉलोनी विभिन्न पूजा पंडालों में जाकर माता का आशीर्वाद लिया और श्रद्धालुओं से मुलाक़ात की। उन्होंने कहा कि श्रद्धा और भक्ति ...