गाजीपुर, अक्टूबर 1 -- सैदपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100वें वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य में इस बार विजयादशमी पर्व विशेष रूप से मनाया जाएगा। नगर कार्यवाह दयानंद जायसवाल ने बताया कि संघ की स्थापना वर्ष 1925 में विजय दशमी के दिन हुई थी। इस अवसर पर 2 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे नगर की छह बस्तियों में स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सभी स्वयंसेवक प्रातः 11 बजे नार्मल स्कूल परिसर में पूर्ण गणवेश में एकत्र होंगे। इसके बाद नगर में पथ संचलन निकाला जाएगा, जो नार्मल स्कूल से प्रारंभ होकर उत्तर बाजार, हरी चौराहा, पश्चिम बाजार, रानी चौक, पीपा घाट, सब्जी मंडी, नई सड़क, मेन रोड, तहसील गेट, शाकंभरी रोड होते हुए पुनः स्कूल परिसर में समाप्त होगा। आयोजन को लेकर स्वयंसेवकों में उत्साह का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...