बगहा, अक्टूबर 1 -- जमुनिया, एसं। गौनाहा प्रखंड मुख्यालय में विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न हुआ। पथ संचलन की शुरुआत प्रखंड कार्यालय परिसर से की गई, जो बाजार, बैंक, परसा होते हुए संत जेवियर्स स्कूल, रमपुरवा तक पहुंचा और पुन: मुख्यालय में आकर संपन्न हुआ। स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में अनुशासित पंक्तिबद्ध होकर आगे बढ़े, जिससे नगरवासियों में आकर्षण और उत्साह का वातावरण बना। पथ संचलन का नेतृत्व संघ चालक गणेश प्रसाद, विभाग प्रचारक नितीश जी, विभाग कार्यवाह राजकिशोर जी खंड कार्यवाह योगेश कुमार तथा विश्वविद्यालय परिषद के जिला संयोजक राजा श्राफ ने किया। इस अवसर पर संघ के सैकड़ों स्वयंसेवक शामिल हुए और देशभक्...