लोहरदगा, सितम्बर 30 -- भंडरा, प्रतिनिधि।लोहरदगा भंडरा के ठाकुर बाड़ी मंदिर के समीप विजयादशमी के दिन 51 फीट के रावण के पुतले का दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक राजू शर्मा ने बताया कि रावण का निर्माण स्थानीय कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। रावण दहन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वर उरांव होंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आतिशबाजी और लाइटिंग होगा। ज्ञात हो कि रावण दहन के इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दूरदराज के लोग शामिल होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...