बदायूं, अक्टूबर 3 -- विजयादशमी के पावन पर्व पर एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन क्वार्टर गार्द पर शस्त्र पूजन किया। कहा, विजयादशमी असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक पर्व है। शस्त्र पूजन हमारी परंपरा का अभिन्न हिस्सा है, जो हमें याद दिलाता है कि हथियार केवल आक्रामकता का नहीं बल्कि धर्म, न्याय और आत्मरक्षा का प्रतीक हैं। अवसर पर एसपी सिटी डॉ. ह्यदेश कठेरिया, सीओ लाइन/उझानी डॉ. देवेंद्र कुमार, प्रतिसार निरीक्षक इंद्रजीत सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...