चम्पावत, सितम्बर 28 -- टनकपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विजयादशमी उत्सव के लिए तैयारी तेज हो गई है। पांच अक्तूबर को आयोजित होने वाले विजयदशमी उत्सव के लिए मोहनपुर बस्ती में स्वयंसेवकों को गणवेश पूर्ण किये गए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में विजयदशमी पर्व मनाया जा रहा है,जिसके अंतर्गत टनकपुर नगर की मोहनपुर बस्ती में विजयादशमी उत्सव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। मोहनपुर बस्ती में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर बस्ती के पालक कुंदन सिंह मेहरा ने बताया कि इस आयोजन को भव्य बनाया जाएगा। इसके लिए स्वयंसेवकों का गणवेश पूर्ण कराया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों का पूर्ण गणवेश में पथ संचलन भी आयोजित होगा। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...