जमशेदपुर, सितम्बर 7 -- बिरसानगर थाना अंतर्गत विजया गार्डन के पास रविवार दोपहर दो पक्षों में झड़प हो गई। इस दौरान एक पक्ष ने तलवार निकालकर हमला कर दिया जिसमें एक व्यक्ति के घायल हों गया। घटना की सूचना बिरसानगर पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने के गई वहीं घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को छोड़ दिया गया। इस संबंध में बिरसानगर थाना में लिखित शिकायत की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...