रुद्रप्रयाग, सितम्बर 8 -- जखोली में पीएमजीएसवाई के अधीन विजयनगर तैला मोटर मार्ग पर स्थानीय लोगों ने जगह-जगह बने गड्ढे व नालियों पर गिरे मलबे को हटाने की मांग की है। प्रधान थाती बड़मा व जीएमवीएन के पूर्व निदेशक मनोज रौथाण ने पीएजीएसवाई जखोली के अधिशासी अभियंता पवन कुमार को दिये ज्ञापन में कहा है कि स्थानीय लोग वर्ष 2023 से लगातार विभाग से जानलेवा गड्ढे को भरवाने के लिए निवेदन करते आ रहे हैं, लेकिन विगत तीन वर्षों से अभी तक कोई कारवाई नहीं की गई है। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि विगत फरवरी 2025 को जखोली विकासखंड के अन्तर्गत गाम पंचायत थाती बड़मा में विकास कार्यों के निरीक्षण/समीक्षा के दौरान अपर सचिव उत्तराखंड शासन द्वारा भी उक्त मोटर मार्ग पर बने गड्ढे भरने व नालियों को साफ करने के आदेश विभागीय अधिकारियों को दिए थे। परन्तु इसके बावजूद भी अ...