नोएडा, अक्टूबर 2 -- नोएडा। विजयदशमी के अवसर पर सेक्टर 62 में स्थित पृथ्वीराज चौहान भवन में हवन और यत्र के बाद शस्त्र पूजन किया गया। इसका आयोजन कुंवर सिंह शोध संस्थान की ओर से किया गया था। शस्त्र पूजन के पश्चात विधायक पंकज सिंह, एमिटि विश्वविद्यालय के निदेशक आनन्द चौहान और पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह को तलवार भेंट कर व पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने विचार भी व्यक्त किए। वीर कुंवर सिंह शौध संस्थान के अध्यक्ष प्रेम सिंह, मानसिंह चौहान, उपाध्यक्ष करतार सिंह चौहान, महासचिव ठा. एम पी सिंह एवं कोषाध्यक्ष राकेश चौहान ने सभी अतिथियो का स्वागत किया। हवन और पूजन में राज्यमंत्री वाईपी सिंह, पूर्व विधायक मदन चौहान, भाजपा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, आदि राजपूत समाज के प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...