प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 10 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। विजन डॉक्यूमेंट-2047, जन सहभागिता से विकास कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को एमडीपीजी कॉलेज में संगोष्ठी हुई। इसमें छात्र-छात्राओं ने अपने सुझाव दिए। मुख्य अतिथि रिटायर मंडलायुक्त रामशरण वर्मा ने शताब्दी संकल्प 2047 अभियान में विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश के लिए छात्र-छात्राओं, प्रबुद्ध जनों से चिह्नित 12 सेक्टर पर सुझाव मांगे। छात्र-छात्राओं ने सुझाव दिए। शुभांगी श्रीवास्तव ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए परिवहन में छात्राओं के लिए विशेष रियायत देने की बात कही। उत्कर्ष शुक्ला ने मेडिकल कॉलेज में सुविधाएं बढ़ाने की मांग की। अंजनी कुमार ने साइबर सिक्योरिटी के लिए विश्वविद्यालय स्थापित किए जाने की बात कही। पारुल पांडेय, श्रेया जायसवाल, उत्कर्ष शुक्ल ने भी सुझाव दिए। संगोष्ठी में पूर्वांचल ...