कानपुर, अप्रैल 18 -- छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन (सीएसजेएमआईएफ) की ओर से गुरुवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के तात्या टोपे सीनेट हॉल में प्रोटोटाइप, प्रोसेस डिजाइन और विकास पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें 500 से अधिक छात्रों ने साइकोमेट्रिक टेस्ट में भाग लिया। जिसमें 100 छात्र अगले चरण के लिए चयनित हुए। मुख्य वक्ता टी-हब के इनोवेशन मैनेजर चेतन ने विचार और नवाचार पर बताया कि कैसे विचारों को धरातल पर लाया जाता है। विचारों को व्यावसायिक स्टार्टअप में बदला जाए। सीएसजेएमआईएफ की डीन डॉ. शिल्पा डी. कायस्था ने छात्रों को नवाचार के वास्तविक पहलुओं के बारे में समझाया। इनक्यूबेशन मैनेजर अनिल कुमार त्रिपाठी और विमल सिंह ने नवाचार और व्यवसाय निर्माण की यात्रा पर अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...