गुड़गांव, अक्टूबर 5 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। भोंडसी जिला जेल में एक बार फिर नशीले पदार्थों की बरामदगी का मामला सामने आया है। जेल अधिकारियों ने तलाशी के दौरान एक विचाराधीन बंदी के पास से 5.6 ग्राम सुल्फा नुमा नशीला पदार्थ बरामद किया है। इस घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि विचाराधीन बंदी सुमित के पास से तलाशी के दौरान यह नशीला पदार्थ मिला। इस घटना के बाद थाना भोंडसी में आरोपी सुमित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 61(2) के तहत शुक्रवार को मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह नशीला पदार्थ जेल के अंदर कैसे पहुंचा और इसमें कौन-कौन शामिल हैं। जेल प्रशासन इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए अ...