लखनऊ, मई 15 -- गोसाईंगंज जेल में बंद विचाराधीन बंदी की इलाज के दौरान बलरामपुर अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सरोजनीनगर चिल्लावां निवासी फुरकान (28) जिला जेल में बंद था। जेलर ऋत्विक प्रियदर्शी के मुताबिक 25 अप्रैल को फुरकान जेल में दाखिल हुआ था। अगले ही दिन उसकी तबीयत बिगड़ गई। जेल अस्पताल में इलाज से सेहत नहीं सुधरी। छह अप्रैल को फुरकान को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हुई। डॉक्टरों ने जेल अधिकारियों को बताया कि फुरकान की एचआईवी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...