चम्पावत, सितम्बर 20 -- टनकपुर। जंगल से लगे गांवों में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात विचई गांव में हाथियों ने किसानों की खेतों में खड़ी धान की फसल रौंद दी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को जंगल में खदेड़ा। बीते शुक्रवार रात टनकपुर खटीमा राजमार्ग से लगे विचई गांव में हाथियों ने उत्पात मचाया। हाथियों के झुंड ने विद्यासागर भट्ट, ललित भट्ट, दया कृष्ण, हरि किशन, सतीश भट्ट आदि किसानों की करीब 3 बीघा भूमि पर खेतों में खड़ी धान की फसल को रौंद दिया। किसानों ने बमुश्किल हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। ग्राम प्रधान शबाना खातून ने वन विभाग से किसानों की क्षतिग्रस्त फसल का मुआवजा देने और हाथियों के गांव में प्रवेश की रोकथाम को लेकर कारगर कदम उठाने की मांग की है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...