ग्रेटर नोएडा, जनवरी 6 -- अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला आपको याद होगी। फिल्म में अभिनेता विग लगाकर अपना गंजापन छिपाता है और अभिनेत्री यामी गौतम से शादी कर लेता है। गंजेपन का पता चलते ही यामी शादी तोड़ लेती है। इसी तरह ग्रेटर नोएडा की महिला ने अपने पति पर गंजापन छिपाकर शादी करने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है। बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित गौर सिटी सोसाइटी में रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी दिल्ली के राणा प्रताप बाग निवासी संयम जैन के साथ 16 जनवरी 2024 को हुई थी। आरोप है कि शादी से पहले कई अहम बातों को उनसे छिपाया गया। महिला के अनुसार, उसके पति पूरी तरह गंजे हैं और नकली 'हेयर पैच' का इस्तेमाल करते हैं। विवाह के समय बताया गया था कि उनके घने बाल हैं। उसने पति की शैक्षिक योग्यता और आय के बारे में भी जानकारी छिपाने का आरोप लगाया ...