दरभंगा, सितम्बर 15 -- दरभंगा। संस्कृत विवि के अंशकालिक सहायक प्राध्यापकों को विगत मार्च से वेतन भुगतान नहीं किया गया है,जबकि राज्य सरकार ने फरवरी 2026 तक की राशि स्वीकृत कर भेज दी है। इससे पहले रिन्यूअल के लिए अंशकालिक सहायक प्राध्यापकों ने आमरण अनशन किया था। इसमें कुलपति ने तीन महीने का भुगतान शीघ्र करने का आश्वासन दिया था। कुछ लोगों का स्थानांतरण भी कर दिया गया था। यह जानकारी देते हुए अंशकालिक सहायक प्राध्यापकों ने कहा कि अब हम लोग पुन: आक्रोशित हो रहे हैं। अगर शीघ्र भुगतान नहीं हुआ तो सभी सहायक प्राध्यापक सामूहिक भिक्षाटन तथा धरना-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि हम लोग फिर से आंदोलन की तैयारी में हैं। यह जानकारी संघ के अध्यक्ष डॉ. मुकेश प्रसाद निराला ने दी है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के साथी इसमें सहयोगी हो...