चम्पावत, सितम्बर 2 -- टनकपुर। पूर्णागिरि मार्ग में बरसाती नाले के उफान की चपेट में आए एक व्यक्ति को बहने से बचा लिया गया। मंगलवार दोपहर ग्रामीणों ने एक अज्ञात व्यक्ति को चिलियाघोल के पास के नाले में बहते देखा। ग्रामीण युवक नितिन कुमार और महेंद्र कुमार ने साहस का परिचय देते हुए अपनी जान जोखिम में डाल व्यक्ति को बहने से बचा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...