गढ़वा, दिसम्बर 12 -- गढ़वा। सदर अस्पताल में गुरुवार को एक विक्षिप्त महिला ने मरीज के परिजनों पर हमला कर घायल कर दिया। घायल महिला चिनिया थाना क्षेत्र के नेमना गांव निवासी अशर्फी पासवान की पत्नी सुरजी देवी बतायी जाती है। सुरजी के परिजनों ने बताया कि वह अपने पुत्र को दो दिन पूर्व सदर अस्पताल में भर्ती कराई थी। वह इमरजेंसी ड्यूटी में उपस्थित चिकित्सकों से अपने बेटे के लिए दवा लिखवाने गई हुई थी। उसी क्रम में अचानक एक विक्षिप्त महिला ने उसे पकड़कर उसे पटकना शुरू कर दिया। घटना देखकर अगल-बगल के लोगों को भी उसे छुड़ाने का हिम्मत नहीं पड़ रहा था। उसके बाद काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए । सूरजी बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उसके बाद आसपास के लोगों ने उसे किसी तरह विक्षिप्त महिला से छुड़ाकर चिकित्सकों के पास इलाज के लिए ले गए।

हिंदी हिन्दुस...