भागलपुर, फरवरी 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। विक्रमशिला पुल पर शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। इंटर परीक्षा को लेकर यातायात का दबाव अधिक रहने के कारण शहरी क्षेत्र में भी कई जगहों पर भीषण जाम लगा रहा। राधा रानी रोड, सबौर रोड, खलीफाबाग चौक, मंदरोजा समेत एक दर्जन से अधिक जगहों पर जाम रहा। जाम के कारण कई परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यातायात पुलिस की तैनाती नहीं रहने के कारण भी कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी रही। स्थानीय थाना की पुलिस भी जाम हटाने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है। जिसका नतीजा है कि परीक्षा के दिन पूरा शहर जाम की चपेट में आ जाता है। इस संदर्भ में विक्रमशिला टीओपी प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि इंटर की परीक्षा के कारण यातायात का दबाव काफी बढ़ गया था। ...