लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- उत्तर प्रदेश पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान रहे खीरी जिले के धौरहरा के रहने वाले दिव्यांग विक्रम नाग का चयन एक बार फिर पैरा क्रिकेट लीग के लिए किया गया है। रोट्रैक्ट क्लब ऑफ कोयंबटूर गैलेक्सी के तत्वावधान में आयोजित होने वाली लीग में उत्तर प्रदेश से चुने गए खिलाड़ियों में विक्रम नाग भी शामिल हैं। विक्रम नाग के चयन से क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है। धौरहरा कस्बे के रहने वाले क्रिकेटर विक्रम नाग उत्तर प्रदेश पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं। कई टूर्नामेंट जीतकर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर चुके हैं। अब फिर उनके चयन से खेल प्रेमियों और युवाओं में उत्साह है। सभी ने उनको बधाई दी है। सीमित संसाधनों और संघर्षों के बीच उन्होंने लगातार अभ्यास किया और आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर हासिल कर जिले का नाम रोशन किया...