रांची, मई 27 -- राहे, प्रतिनिधि। पर्वतीय दुर्गम उच्च विद्यालय कोम्बो जाराडीह का छात्र विक्रम कुमार 93 प्रतिशत अंक लाकर राहे प्रखंड टॉपर बना है। झारखंड बोर्ड री मैट्रिक परीक्षा में सर्वोदय स्कूल राहे का पीयूष गुप्ता 91.2 प्रतिशत अंक लाकर राहे प्रखंड टॉपर बना। सूरज कुमार 87.8 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहा। स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। सभी 57 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। छात्रों की सफलता पर निदेशक सुनील कुमार महतो, प्रधानाचार्य ज्ञान महतो, प्रबंधक हराधन महतो ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना। वहीं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय राहे की निक्की कुमारी 88.2 प्रतिशत, लक्ष्मी कुमारी और महक मुस्कान 79.6 प्रतिशत, नंदिनी कुमारी 79.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। छात्राओं के प्रदर्शन पर वार्डेन परमेश्वरी कुमारी, शिक्षिका विमला क...